एक्सयूवी कार और ट्रक में टक्कर कार सवार घायल 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र )

चोपन/ सोनभद्र – नगर के बस स्टैंड के समीप रविवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे वाहन एक्सयूवी यू0पी0 64AF 2365 स्वामी सनी कुमार साहनी पुत्र स्वर्गीय शेषनाथ निवासी प्रीत नगर थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष अपने साथी मुकुल श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय दिनेश निवासी रेलवे कॉलोनी थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष व अन्य साथियों के साथ हाइडल कॉलोनी चोपन बैरियर से अपने घर प्रीत नगर जा रहे थे कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण कस्बा चोपन में गुरुद्वारा स्कूल के सामने रोड पर लगा हुआ पानी एक्सयूवी के शीशे पर पड़ गया जिससे वाइपर खराब होने व काम न करने से सामने बाएं तरफ खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गए टकरा जाने से शनि कुमार को हल्की चोटे व मुकुल श्रीवास्तव को भी हल्की छोटे आई हैं वाहन स्वामी एक्सयूवी सनी कुमार द्वारा बताया गया कि घटना घटना इत्तेफाक से घटित हुई है जिसके कारण मैं कहीं सूचना नहीं दिया हूं।

Leave a Comment

और पढ़ें