फर्जी डाक्टर छुन्नू और सीएमओ का सख्त एक्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • सीज हॉस्पीटल की सील तोड़ धड़ल्ले से उपचार कर रहा मुन्ना भाई, सीएमओ के निर्देश पर कार्यवाई को दौड़ी स्वास्थ टीम

एटा । कस्बा सकीट के मोहल्ला काजी में लंबे समय से चलते एक अवैध क्लिनिक को स्वास्थ विभाग द्वारा पूर्व में सीज किया गया था, बाबजूद फर्जी डाक्टर ने न सिर्फ लगाई गई सील तोड़ दी बल्कि पुनः जगह बदलकर धड़ल्ले से क्लिनिक चलाने लगा, जिसकी भनक जैसे ही स्वास्थ विभाग के जनपद मुखिया उमेश कुमार त्रिपाठी के कानों तक पहुची सीएमओ ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया, बताया जाता हैं सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ टीम कार्यवाई करने हेतु सकीट की ओर दौड़ पड़ी ।

इस सम्बन्ध में शेष खबर का खुलासा करेगा आपका सनसनीखेज एवं जनहितैषी ख़बरकन का खजाना । अपने आने वाले धमाकेदार अंक में ।

Leave a Comment

और पढ़ें