जिरह के दौरान न्यायालय परिसर में हुई मारपीट की घटना में प्रकाश में आया आरोपी युवक घटना में चोरी किए गए मोबाइल सहित गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जिरह के दौरान न्यायालय परिसर में हुई मारपीट की घटना में प्रकाश में आया आरोपी युवक घटना में चोरी किए गए मोबाइल सहित गिरफ्तार।

घटना –
दिनांक 07.08.24 को वादी सन्दीप सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी सलेमपुर खेडिया थाना मलावन जिला एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 06.08.24 को वादी जो कि कुलदीप नारायन जौहरी एडवोकेट का जूनियर है, के साथ जिरह के दौरान प्रतिवादीगण द्वारा गाली गलौज, मारपीट जान से मारने की धमकी तथा मोबाइल चोरी की घटना कारित की गई। जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 353/24 धारा 191/(2)/333/352/351(2) /115(2)/324/BNS व 3(2)(Va) एससी एसटी एक्ट बनाम 04 नामजद व एक अज्ञात पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तारी –*
थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.08.24 को समय करीब बजे 11.50 बजे उक्त घटना में प्रकाश में आए एक आरोपी को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ़्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. नीरेश पुत्र शिवपाल सिह नि0 पुराहार थाना अलीगंज एटा

*बरामदगी –*
1. एक मोबाइल वीवो कंपनी (घटना मे चोरी किया हुआ )

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. निरीक्षक अपराध श्री वेगराम सिंह
2. उ0नि0 श्री विपिन कुमार
3. उ0नि0 श्री शीशपाल सिंह
4. का0 राहुल कुमार
5. का0 जयवीर सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें