रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
( 21 अगस्त को नीमा के डाक्टर्स द्वारा प्रदर्शन कर डीएम को ञापन देने का ऐलान )
एटा ! कोलकाता में डा. मोमिता देवनाथ के साथ दरिन्दो द्वारा की गई बलात्कार के बाद हत्या किऐ जाने की घटना को लेकर आज शनिवार को आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर. वी. अशोकन के आव्हान पर हत्यारों को कोर्ट मे शीघ्र सुनवाई के पश्चात फांसी दिये जाने एवं दरिन्दो के घरों पर बुलडोजर चलावाकर ध्वस्त करने की मांग के साथ ही समूचे भारत के सरकारी एवं प्रायवेट चिकित्सकों से आपातकालीन सेवाऐं छोडकर ओपीडी व आप्रेशन 24 घन्टे को लिऐ बंद कर हडताल को सफल बनाने का आव्हान किया गया था ! उसी परिप्रेक्ष्य में सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तो वहीं एटा में नीमा एसोसियेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने वांह पर काली पट्टी बांधकर हडताल का पूर्ण समर्थन कर जरूरी सेवाओं को छोडकर अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा तथा नीमा के जिलाध्यक्ष डा. एन.पी. सिहं व उपसचिव डा. मनोज भारद्वाज तथा कोषाध्यक्ष डा. विशाल गुप्ता ने ऐलान किया कि आगामी 21 अगस्त को नीमा के सभी डाक्टर्स जीटी रोड स्थिति कोतवाली नगर के निकट संचालित एक मिष्ठान की शॉप पर एकत्रित होकर दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करते हुऐ डीएम प्रेमरंजन सिह को ञापन प्रस्तुत करेगें ! आज डाक्टर्स की हडताल के समर्थन में सभी अल्ट्रासाउंड सेन्टरों के संचालकों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर हडताल का समर्थन किया!
