Search
Close this search box.

श्री गोविन्द उ०मा०विद्यालय पीपल अड्डा एटा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक निबन्ध प्रतियोगिता एवं एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा। 16 अगस्त 2024 (सू0वि0)।* नशा गवत भारत अभियान के अंतर्गत एक निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं एक संगोष्ठी का आयोजन जिला मध्य निषेध विभाग द्वारा जनपद के श्री गोविन्द उ०मा०विद्यालय पीपल अड्डा, एटा में किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया विभाग की ओर से जिला मद्य निषेध अधिकारी, एटा नूपेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आजकल नशा खोरी बहुत अधिक चर्म सीमा पर है जिससे अधिकांश युवा नशे में लिप्त होते जा रहे है जिनसे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और किसी भी उन्नतशील देश के लिए यह उचित नहीं है। यदि हमें देश को मजबूत बनाना है तो युवाओ को नशे की लत को छोड़ना होगा तभी प्रगतिशील राष्ट्र का निर्माण सम्भव है। निबन्ध प्रतियोगिता में कशिश ने प्रथम स्थान, रूचि ने द्वितीय स्थान, वैष्णवी ने तृतीय स्थान तथा आशीष ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया एवं पोस्टर प्रतियोगिता में राजू ने प्रथम, नितिन ने द्वितीय, दीपिका ने तृतीय और डिम्पल में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये कार्यक्रम के बीच-बीच में मद्य निषेध साहित्य का भी वितरण किया एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ भी ग्रहण करायी गयी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नियमदत्त शास्त्री प्रबन्धक, श्रीमती भारती वर्मा प्रधानाचार्य, श्री शिवप्रकाश राजपूत स०अ०, श्री दिनेश कुमार स०अ० एवं श्री अजीत कुमार स०अ० आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें