Search
Close this search box.

न्याय पंचायत स्तर पर निकाली गई स्कूल चलो रैली, किया गया अभिभावकों को जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (सोनभद्र)

बभनी (सोनभद्र): करकच्छी न्याय पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला (सतबहनी) में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने न्याय पंचायत स्तरीय रैली निकाली। नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से परिषदीय स्कूलों में नामांकन शुरू हो गया है। उसके आगाज में गुरुवार को कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला (सतबहनी) में खंड शिक्षाधिकारी श्री प्रेमशंकर राम ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की रैली का आगाज किया।

बच्चें गांव का भ्रमण कर शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए।
बच्चें शिक्षा से सम्बंधित नारा लगाते हुए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेमशंकर राम रैली का नेतृत्व करते हुए।

न्याय पंचायत स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि प्रेम शंकर राम के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में न्याय पंचायत के की विद्यालय के बच्चों सहित अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। रैली का मुख्य उद्देश्य नए शैक्षिक सत्र में ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने हेतु जागरूक करना था।

खंड शिक्षाधिकरी प्रेम शंकर राम द्वारा सभी शिक्षकों को निशुल्क बाल शिक्षाधिकार के तहत शत-प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया गया तथा जगह जगह अभिभावकों से सम्पर्क कर स्कूलों में अपने छ: वर्ष पूर्ण कर चुके बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। रैली के दौरान’स्कूल चलो अभियान’ को सफल बनाने के लिए बच्चों ने कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार। हिंदु-मुस्लिम सिख-इसाई, मिलकर के सब करें पढ़ाई। एमडीएम खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे। एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ‌। के नारे से न्याय पंचायत का पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

oplus_2

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार, एसएमसी अध्यक्ष राजाराम,एआरपी जगरनाथ, पुष्पेन्द्र कुमार विमल, प्रमोद कुमार, मोहम्मद अनिश, अनिल कुमार, सुग्रीव,राजू, शबनम खातून, दुर्गा प्रसाद, धीर सिंह, बालकिशुन, देवेन्द्र कुमार, बघोलन, बाल गोविन्द, लालमन, जवाहिर सहित अन्य शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें