Search
Close this search box.

NDA में सीट शेयरिंग पर खींचतान, दिल्ली में बिहार भाजपा नेताओं का मंथन, मगर अब तक नहीं बनी बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव: बिहार एनडीए का फाइनल स्वरूप आने का इंतजार.
बिहार एनडीए में एक दो दिनों में सीट शेयरिंग की हो सकती है घोषणा.

नई दिल्ली/पटना बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोर ग्रुप की नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई. इसमें बिहार की सभी भाजपा के कोटे की सीटों पर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक तय हुआ कि पहले गठबंधन का स्वरूप फाइनल हो जाए उसके बाद बीजेपी सीटों का ऐलान करेगी. सभी सहयोगी दलों से बीजेपी के अलग अलग नेताओं बातचीत जारी है. बीजेपी का दावा है कि दो से तीन दिन में गठबंधन का ऐलान हो जायेगा.

बता दें कि बिहार को लेकर सीईसी बैठक में बिहार कोर ग्रुप के सभी सदस्य बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहे. इनमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडे, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, सुशील मोदी समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक, बिहार की सभी भाजपा के कोटे की सीटों पर चर्चा हुई और इस बात पर सहमति बनी कि पहले गठबंधन फाइनल हो जाए उसके बाद बीजेपी सीटों की घोषणा करेगी.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी को उम्मीद है कि दो से तीन दिन मे गठबंधन का स्वरूप फाइनल हो जाएगा. इसको लेकर सभी सहयोगी दलों से बीजेपी के अलग अलग नेताओं की बातचीत जारी है. बीजेपी का दावा है कि दो से तीन दिन में गठबंधन का ऐलान हो जायेगा.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पिछली बार जीते सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है. पिछली बार की तरह बिहार की सभी सीटों पर गठबंधन के सभी सहयोगी एक साथ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. बाया जा रहा है कि कुछ सीटों की अदला बदली भी हो सकती है.

Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, Patna News Update

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें