रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
- 7 STAR नौडीहा ने किया ट्राफी पर कब्जा
- ST BROTHER’S चीकू टोला को 32 रनों से हराया
- मैन ऑफ द मैच बने पोलार्ड बनाए 75 रनों
- मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार किशन को दिया गया
- किशन ने प्रतियोगिता में 221 रन और 10 विकेट प्राप्त किए।
- विजेता टीम को ट्राफी के साथ 21000 रुपए नगद पुरस्कार प्राप्त हुआ
- उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 10000 रूपए मिले।
बभनी (सोनभद्र)। बभनी स्थित एससीसी क्रिकेट ग्राउंड महुआरी में चल रहे ST BROTHER’S चीकू टोला कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गया।
आपको बताते चलें कि ST BROTHER’S चीकू टोला के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 2 जनवरी से प्रतियोगिता का आगाज हुआ था। जिसमें लगभग 32 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंत में ST BROTHER’S चीकू टोला और 7 STAR नौडीहा फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबले में 7 स्टार नौडीहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओभर में 6 विकेट के नुकसान पे 223 रन बनाकर कर ST BROTHER’S चीकू टोला को 224 रनों का सम्मान जनक लक्ष्य दिया। नौडीहा के तरफ़ से सलामी बल्लेबाज किशन 27 गेंद पर 7 चौका व 6 छक्के की मदद से 73 रन तो पोलार्ड ने 35 गेंद खेलकर 5 चौंका व 7 छक्के की मदद से 75 रनों की जबरदस्त पारी खेली। तो बंटी 17 रन, अंकित 19 रन, सोएब 14 रनों का योगदान दिया। वहीं ST BROTHER’S की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 3 विकेट, इनय, विवेक और आशुतोष ने 1-1 विकेट हासिल किए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ST BROTHER’S चीकू टोला की टीम 15 ओभर में 6 विकेट के नुकसान पे 190 रन ही बना सकी।
ST BROTHER’S के तरफ़ से विवेक 4 चौका व 4 छक्के की मदद से 45 रन, अंशुमान 21 रन, सोहर 23 रन, आशुतोष 30 रन, जमाल 13 रन, सेट्टी 20 रनों की मदद से 190 रनों तक ही पहुंच सकी और 7 स्टार नौडीहा 32 रनों से यह मुकाबला जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जहां इस मैच के मैन ऑफ द मैच 75 रनों की पारी खेलने वाले पोलार्ड को दिया गया। वहीं पूरे प्रतियोगिता में जबरदस्त पारी खेलने वाले किशन को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया जिन्होंने पूरे प्रतियोगिता में आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 221 रन व 10 विकेट हासिल किये थे।
मैंच राकेश रजत और सुनील, स्कोरर सत्यानंद द्वारा किया गया तो कमेंट्री व मंच संचालन कार्य शकीर अख़्तर द्वारा किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्द कुमार (नन्दू) द्वारा विजेता टीम को 21000 रूपये व विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया तो उप विजेता टीम को 10000 रूपए व उप विजेता ट्राफी से सम्मानित किया। साथ में सभी खिलाड़ियों को मेंडल पहना का सम्मानित किया गया।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, संरक्षक एडवोकेट त्रिभुवन सिंह खरवार, नरपत सिंह, धिरेन्द्र, जितेन्द्र सिंह (बाबा जी), देव कुमार रतु, प्रेमलाल, बलवंत, कर्मेन्द्र, कृष्ण देव, लाल बाबू, वीरेंद्र के साथ मुकेश कुमार उपस्थित रहे।