रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (सम्पादक)
लखीमपुर खीरी महाकुंभ 2024 एवं 2024 समाप्ति को लेकर तथा नव वर्ष 2025 के दृष्टिगत से देर रात क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अंबर सिंह द्वारा मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन बस स्टैंड ढाबे धर्मशाला एवं होटलों की चेकिंग की चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों से की पूछताछ सख्त हिदायत देकर छोड़ा। साथ ही साथ सीओ सिटी द्वारा बताया गया अराजकता करने वाले को हरगिज़ बक्सा नहीं जाएगा कार्रवाई की जाएगी। नया साल आ रहा है सभी लोगों से अपील है नया साल शांतिपूर्ण ढंग से मनाए एवं पुलिस का सहयोग करे।