रिपोर्ट – एम.के मिश्रा ( प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज नेटवर्क)
प्रयागराज महाकुंभ नगर – दिनांक 26/12/2024 झूंसी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन संगम एरिया के समर्पण प्रशिक्षण पंडाल में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया गया प्रशिक्षण के लिए कार्यदाई संस्थान टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड की तरफ से, कार्यशाला का संचालन श्री सौरभ सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर) द्वारा किया गया।
जहां पर लखन, युवराज नागतिलक तथा अक्षय ने अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन, मेला की सेक्टर अनुसार समस्त जानकारी और जीवन रक्षक तकनीक के गुण सिखाए गए।
जिससे महाकुंभ 2025 के लिए तत्पर आपदा मित्र के प्रथम प्रतिक्रिया दल को और भी सशक्त बनाया जा सकेगा। आपदा मित्रों की कुल उपस्थिति 176 रही।