रिपोर्ट – एम.के मिश्रा (प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज नेटवर्क)
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र -दिनांक 23/12/2024 झूंसी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन संगम एरिया के समर्पण प्रशिक्षण पंडाल में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एनसीसी के वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
प्रशिक्षण के लिए कार्यदाई संस्थान टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड की तरफ से, कार्यशाला का संचालन श्री सौरभ सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर) द्वारा किया गया जहां पर कर्नल वी.एन. सुपनेकर तथा उनके मास्टर ट्रेनर्स की टीम ने अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम के द्वारा आपदा प्रबंधन, मेला की सेक्टर अनुसार समस्त जानकारी और जीवन रक्षक तकनीक के गुण सिखाए गए जिससे महाकुंभ 2025 के लिए तत्पर NCC के प्रथम प्रतिक्रिया दल को और भी सशक्त बनाया जा सकेगा।
किसी भी प्रकार के विज्ञापन प्रचार,स्कूल, व्यापार, दुकान, कम्पनी, शिक्षा, रोजगार, स्वयं प्रचार के लिए आप आज ही संपर्क करें या व्हाट्सएप करें- 8858862006
प्रशिक्षण के दौरान 2– UP RT BATTERY बटालियन से सूबेदार मेजर विवेक सिंह जी एवं CFO मेला श्री प्रमोद जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।