बाबा फतेह सिंह शाहिद एवं बाबा जोरावर सिंह शहीद स्मृति में अंडर-19 अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • लखनऊ राउर केला बराबारी पर छूटे, आगरा ने जयपुर को हराया

आगरा। बाबा फतेह सिंह शाहिद एवं बाबा जोरावर सिंह शहीद स्मृति में अंडर-19 अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के मैदान पर दिनांक 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है प्रतियोगिता में केवल 12 टीमों को बुलाया गया है आज दिनांक22-12-2024 को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मा0 एसपी सिंह बघेल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार विशिष्ट अतिथि शरद चंद्र शर्मा, के के शर्मा, थे इस अवसर पर डॉ अनिल गौतम, डॉ नकुल गौतम, रामकिशोर गुप्ता, दीपक बंसल, दिगंबर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा,राजीव सोई अध्यक्ष, अमिताभ गौतम आयोजन सचिव,केपी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल,शाहिद अंसारी, अजय कुमार सिंह,गोपाल भगत, शैलेश सिंह, संजय नेहरू, आमीन उल्ला, फिरोज खान, फारुक, गर्जन सिंह,कुलदीप, डॉ जय शंकर यादव, अमर जीत सिंह संचालन के पी सिंह यादव ने किया सभी धन्यवाद ज्ञापन राजीव सोई अध्यक्ष ने किया निर्णायक जावेद, सुनील कुमार, धर्मेश राजपूत, शकील खान, बृजेश कुशवाह, सिद्धार्थ, अश्वनी सिंह, सुनील गुप्ता, सुनील चौधरीजगाधरी की टीम ने करनाल की टीम को 6-4 से हराया,दूसरे मैच में सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा ने जयपुर की टीम को 14 -01से हराया,तीसरे मैच में सेल राउरकेला ने कोलकाता की ग्रास रूट हॉकी अकादमी को 11-00 से हराया, लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेजv/s सेल राउरकेला के मध्य रोमांचकारी मैच खेला गया दोनों ही टीमों ने दो-दो गोल किए यह मैच बराबरी पर रहा दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला कल 23 दिसंबर 2024 को पहला मैच प्रातः 9:00 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें