रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ भारत सरकार द्वारा पंजीकृत ट्रेड यूनियन है जो सदैव माल गोदाम पर कार्य करने वाले श्रमिकों के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर व प्रयासरत रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रवि रंजन द्वारा बताया गया कि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का कार्य किए हैं जो बिल्कुल जनहित के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में आप समस्त श्रमिक बधुओं को आगाह किया जाता है कि ऐसे ठगबाज लोगों के चक्कर में ना पड़े यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो निश्चित रूप से भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के वरिष्ठ अधिकारियों व पदाधिकारियों से वार्ता कर मामले से अवश्य अवगत कराने का कार्य करें ।ताकि ऐसे भ्रष्ट लोगों पर संगठन द्वारा कानूनी व वैधानिक तथा कठोरतापूर्वक करवाई किया जा सके। वरिष्ठ पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि समाचार के माध्यम से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से रामस्वरूप पुत्र पंचम नाम के व्यक्ति द्वारा कल 36 लोगों से संगठन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किया गया है । जिसकी शिकायत 2023 में संगठन को प्राप्त हुई थी जिस पर उसे संगठन से निष्कासित कर दिया गया था। ऐसे में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ को ऐसे भ्रष्ट एवं ठगबाज व्यक्तियों से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही संगठन में कोई जगह है। क्योंकि ऐसे ही भ्रष्ट लोगों के कारण कहीं ना कहीं संगठन की छवि के साथ-साथ श्रमिकों की भी छवि धूमिल हो जाती है जो संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।