रिपोर्ट: राजेश कुमार शास्त्री (सिद्धार्थनगर)
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा में आदर्श जय बजरंग रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में बीती रात्रि दिखाया गया कि धनुष भंग होते ही हिल उठा ब्रह्माण्ड और पहुँच गए परशुराम तब शुरू होता है परशुराम लक्ष्मण संवाद यह संवाद कुछ देर तक चला तभीं परशुराम जी को अपने भूल का पता लग जाता है और वह भगवान राम से क्षमा याचना कर महेन्द्र गिरि पर तपस्या करने चले जाते हैं। उधर जनक जी अपने दूत को अयोध्या भेजते हैं दूत अयोध्या पहुंच कर राजा दशरथ जी को जनक जी का निमंत्रण देता है भरत जी पूछते हैं कि पिताजी कैसा निमंत्रण है तब दशरथ जी कहते हैं कि बारात सजाओ और जनकपुर चलो वहां जनक जी का प्रण श्री राम ने पूरा किया है और सीता के साथ उनका विवाह होगा। अयोध्या से बारात जनकपुर पहुंचता है जहां राजा जनक बारात की अगवानी करते हैं तथा धार्मिक परंपरा के अनुसारके राम और सीता का विवाह होता है। जनक जी राजा दशरथ से कहते हैं कि भरत ,लक्ष्मण और शत्रुघ्न का भी विवाह भी यही होना यही उनकी प्रार्थना है , दशरथ जी तैयार हो जाते हैं तब जनक जी भरत का विवाह मांडवी से, लक्ष्मण का विवाह उर्मिला से, तथा शत्रुघ्न का विवाह श्रुति कृतिका से करते हैं विवाह होने के बाद राजा दशरथ चारों पुत्रों तथा चारों बहू के साथ अयोध्या वापस आते हैं। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह ,ललिता इंटर कॉलेज चौखड़ा के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश राव, विकास सिंह, बाबा राम मिलन दास, राजमणि पांडे ,मंगल हलवाई ,प्रेम रावत ,भारत यादव, डॉक्टर प्रदीप कुमार ,अंतरिक्ष प्रताप सिंह, अंशुमान सिंह, जयशंकर मिश्रा ,गोपाल अर्कवंशी, अर्जुन अर्कवंशी, विनोद , प्रलय नाथ , आशु सिंह,कुलदीप ,सोनू ,बजरंग मिश्रा, कौशल, परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश यादव ,शिवम कसौधन, मुन्ना गुप्ता ,रामू गुप्ता, रामदेव , अजय मौर्य, जिगर, मोहित ,धनेश यादव, गुड्डू यादव, बबलू सिंह ,अकरम, राधेश्याम , छोटे, राजू ,छोटू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया। इसके पूर्व समाज से भी बजरंग मिश्रा ने रामलीला के सभी पदाधिकारी तथा कलाकारों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया।