दिलीप सिंह राणा की खास रिपोर्ट
- जिसमें क्षेत्रीय मा०विधायक रोमी साहनी जी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में मौजूद रहे। बैठक में मेरे द्वारा (गौरव गुप्ता,सभासद)पूर्व में लिखे गए प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर उन प्रस्तावों को पुनः फिर से लिखाया गया
1-पलिया के प्रमुख मार्ग फैक्ट्री रोड से चौकी चौराहे,टॉकीज चौराहे से वाई पास रोड होते हुए दुधवा चौराहा, दुधवा चौराहा से होते हुए मोहल्ला सिंगहिया की सीमा तक व टॉकीज चौराहे से मोहल्ला टेहरा की सीमा तक रोड का चौड़ीकरण डिवाइड व इंटरलॉकिंग एवं विद्युतीकरण के साथ सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाए।
2-चौकी चौराहे से पुराना बस स्टैंड तक रोड के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग भी करवाई जाए।
3-दीपावली के पावन पर्व को देखते हुए पलिया के प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट अवश्य लगवाई जाए।
4-नगर में जर्जर हालत में पड़ी नगर पालिका रोड का जल्द निर्माण करवाया जाए साथ ही साथ माल गोदाम रोड को गड्ढा मुक्त कराया जाए।
5-पूरी पलिया में माह में दो बार कीटनाशक छिड़काव व फॉगिंग अवश्य कराई जाए।
6-पलिया नगर में एक शव वाहन अवश्य मंगवाया जाए जिससे पलिया के नागरिकों को शव यात्रा ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
7- इस बैठक में क्षेत्रीय मा०विधायक श्री हरविंदर सिंह (रोमी साहनी) जी से नगर की खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर 400 किलो वाट के दो ट्रांसफार्मर व ट्रॉली की मांग करी जिससे नगर में सुचारू रूप से सभी को लाइट मिल सके और साथ ही साथ बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर नगर की सीमा का विस्तार कराए जाने पर व पालिका कार्यालय भवन का नवनिर्माण कराया जाए इस पर सभी सभासदों की सहमति रही और इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक मा० श्री रोमी साहनी जी ने अपने निधि से कार्यालय भवन का नवनिर्माण करने के लिए कहा इसके साथ दसवां संस्कार स्थल पर टीन शेड का निर्माण, नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यो एवं पाइपलाइन विस्तार सम्बन्धी प्रस्ताव पारित हुये।
इस दौरान बैठक में समस्त सम्मानित पालिका सभासदगण उपस्थित रहे।