Search
Close this search box.

अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का छठा मैच रेलवे सुरक्षा बल ने विद्युत पावर से रोचक मुकाबले में जीता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – एके बिंदुसार ( संस्थापक)

वाराणसी 21 नवम्बर,2024 । मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चल रही दसवीं T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी रेलवे स्टेडियम पर छठा मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत पावर के बीच खेला गया ।
विद्युत पावर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर मेंआठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाएं ।
विद्युत पावर की तरफ से नादिर हुसैन ने 32 बॉल पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन, अखिल कुमार ने 33 बॉल पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन, रामदयाल ने 12 बॉल पर तीन चौकों की मदद से 19 रन, विनोद यादव ने 17 बॉल पर चार चौकों की मदद से 22 रन तथा विपिन कुमार ने छह बॉल पर 12 रन एक छक्के की मदद से बनाएं । रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की तरफ से राम बहादुर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, शेषनाथ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट और जावेद ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिया रामप्रवेश यादव को एक विकेट प्राप्त हुआ ।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएक की टीम ने संतोष यादव की शानदार बैटिंग की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया । संतोष यादव ने 50 बॉल पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 90 रन बनाएं संतोष के अलावा बृजेश विश्वकर्मा ने 16 बॉल पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन ,शेषनाथ यादव ने 12 रन तथा असिस्टेंट कमांडेंट एस एस नौटियाल ने 9 बॉल पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाएं ।
विद्युत पावर की तरफ से अमित यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, रामदयाल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए ऐश्वर्या को एक विकेट प्राप्त हुआ।
संतोष यादव को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ कमांडेंट एस रामकृष्णन के द्वारा दिया गया ।
उक्त प्रतियोगिता का सातवां मैच में कल सिगनल और विद्युत टीआरडी के बीच खेला जाएगा ।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Leave a Comment

और पढ़ें