Search
Close this search box.

किसान सम्मान निधि के हस्तांतरण का सजीव प्रसारण देखा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

मोहनपुरा ( कासगंज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल शनिवार को जारी की गई किसान सम्मान निधि की 18 वीं किश्त एवं उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। प्रसारण को जनपद के मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में किसान एवं महिलाओं ने देखा। इस दौरान किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ बृज विकास सिंह, उद्यान विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के अतिरिक्त बड़ी संख्या में किसानों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान डॉ बृज विकास सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा हस्तांतरित की गई सम्मान निधि हेतु आभार व्यक्त करते हुआ कहा कि यह किसानों के हित में संचालित सबसे उत्तम योजना है। यह सम्मान निधि सही समय पर जारी की गई है, इसका उपयोग किसान आगामी रबी की फसल हेतु जरूरी सामग्री क्रय करने में कर सकेंगे।
गोष्ठी में किसानों को फसल के अवशेष न जलाने हेतु अपील की गई। साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन हेतु आवश्यक जानकारियां साझा की गईं। इस दौरान रामप्रकाश, विनीत, अवधेश, आयुष पुंढीर, जनक, रामलाल, मालती देवी, प्रेमलता, सुशीला, माया आदि सहित बड़ी संख्या में किसान एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें