Search
Close this search box.

हार्दिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। आपको बताते चले कि आज दिनांक 16 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार को विद्यालय ’सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर खीरी में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती हार्दिक श्रद्धा एवं उल्लास से युक्त वातावरण में मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय की छात्रा बहनों के अभिभावकगण शिवम वाल्मीकि एवं शालिग्राम वाल्मीकि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की वन्दना द्वारा हुआ। तत्पश्चात अतिथिगणों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की प्रेरक अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने की। इस अवसर पर मुख्य विषय का प्रतिपादन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दीक्षित ने कहा कि भगवान राम एवं महर्षि वाल्मीकि के मध्य परस्पर सहयोग, समन्वय, सद्भावना का ताना-बाना कभी टूटने या बिखरने न पाए, यही उनके प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि होगी। सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकात्मता यही हमारे उपर्युक्त महापुरुषों का स्वप्न एवं संकल्प था। विद्यालय की रिंकी पाण्डेय ने छात्राओं को महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य/आचार्याओं के मध्य महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित एक लिखित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान – रश्मि दीक्षित, विभा गुप्ता, रूचि तिवारी, पुस्तलयाध्यक्ष निधि शुक्ला, द्वितीय स्थान- आचार्या डा0 सीमा मिश्रा, शिवम शर्मा, राखी मिश्रा, तृतीय स्थान- निधि सिंह, प्रीती अग्रवाल, निधि शुक्ला, रेखा गुप्ता, अनुश्री अग्रवाल, शिवि गुप्ता, अनुराधा दुबे एवं कार्यालय सहायक दिलीप रस्तोगी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अनुराधा दुबे द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें