Search
Close this search box.

साइबर क्राइम द्वारा पीडित के कराऐ गऐ 35000 रूपऐ वापिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुए थाना कोतवाली देहात निवासी शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिनांक 30.09.2024 को अज्ञात कॉलर द्वारा खुद को इंडसइन्ड बैंक का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड पर प्रोटेक्शन प्लान एक्टीवेट होने तथा उसकी राशि जमा कराने की कहकर लिंक भेजकर खाता हैक करके कुल 35000 रुपये निकाल लेने के आरोप अंकित किये गये।
थाना साइबर क्राइम द्वारा मामले की गंभीरता से जांचकर व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम नो वर्कर कंपनी को पत्राचार कर 35000 रुपये के ट्रान्जेक्शन को केन्सिल कराते हुऐ पीडित की धनराशि को सुरक्षित संरक्षित किया गया तथा बैंक को ई-मेल व मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क किया गया। बैंक द्वारा समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुऐ शिकायतकर्ता की 35000 रुपये की पूर्ण धनराशि को पीडित के खाता में वापस कराया गया है। अपने पैसे वापस पाकर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई है

Leave a Comment

और पढ़ें