Search
Close this search box.

आखिर आंख बंद कर क्यों बैठे हैं अधिकारी आधार कार्ड बनवाने को लेकर पानी में भीग रही जनता।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया में बैंकों में आधार कार्ड बनवाने को लेकर लग रही भारी भीड़, आक्रोशित लोग काट रहे चक्कर।
आक्रोशित भीड़ कभी भी ले सकती विकराल रूप।
जानकारों का कहना है कि जिस तरह से सूची की जिम्मेदारी वीएलओ को सौंपी गई है उसी तरह से आधार कार्ड की जिम्मेदारी भी इन्हीं को दी जाए।
अगर ऐसा होता है तो अवैध वसूली बैंकों में लग रही भीड़ और तो और महोल्ले व गांव वासियों को भी नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर।
सबसे बड़ी बात चुनाव में जोभी अराजकतत्वों द्वारा नाम काटा और बढ़ाया जाता है उसपर भी लगेंगी लगाम।
बीएलओ को महोल्ले व गांवों में कैम्प लगाकर सूची व आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं को लेकर गंभीरता करना चाहिए काम जिससे मतदाताओं व बच्चों के आधार में मिलेगी गम्भीर परेशानियों से निजात।

Leave a Comment

और पढ़ें