Search
Close this search box.

सकीट पर नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का फीता काट कर आई जी शलभ माथुर ने किया गया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • ऑपरेशन जागृत अभियान के तहत सरस्वती विद्या मंदिर में स्कूली छात्र छात्राओं को वक्तव दे किया जागरूक 

एटा ! जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ शलभ माथुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सकीट संजय सिंह एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आज शनिवार को थाना सकीट पर नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उपरांत पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सकीट पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष में बैठ सुना एवं, संबंधित को उनके शीघ्र तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना जाए। वहीं उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा बताया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए, जिससे कि फरियादी को लगे कि थाने पर प्रथम बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण शुचिता पूर्ण ढंग से किया गया है। जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु भी बेहतर प्रयास किए जाएं।
तदोपरांत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, उनकी जागरूकता व स्वावलंबन एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन जागृति अभियान 2.0” के तहत पुलिस महा निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा *थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर* में पहुंच, स्कूली छात्र एवं छात्राओं को आज की युवा पीढ़ी द्वारा किशोरावस्था में घर से चले जाने *(इलोपमेंट)* के सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रूप से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही *महिलाओं द्वारा झूठे अभियोग पंजीकृत न करने के संबंध में विशेष प्रकाश डालते हुए झूठे अभियोगों से होने वाले सामाजिक, आर्थिक, और मानसिक दुषप्रभावों* एवं *सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग, साइबर बुलिंग, साइबर फ्रॉड* जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा भी अपना वक्तव्य दिया गया तदोपरांत छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछते हुए उनका फीडबैक लिया गया। इस मौके पर पुलिस बल सहित स्कूल स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें