Search
Close this search box.

डाक्टरों की लापरवाही के कारण चुटैल व बीमार गोवंशो को नहीं मिल पा रहा हैं इलाज-अरविन्द चौहान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा,23 जून। विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के ब्रज प्रांत के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहाँ कि शहरों में घूम रहे चुटैल गोवंशो की कोई सुध लेने वाला नही जिरसमी नहर पर घूम रही चुटैल गाय की सूचना कार्यकर्ता द्वारा डॉक्टर सुबोध यादव को दोपहर से शाम तक कई फोन किये गये लेकिन उसके बावजूद भी गाय को इलाज नहीं मिल सका।फिर कार्यकर्ता द्वारा मुझे अवगत कराया गया तो मैंने इस बात की जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी दी।कार्यकर्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि डॉक्टर सुबोध यादव के क्षेत्र मे इनकी लापरवाही के कारण चुटैल गोवंशों को तथा गौशालाओं में बीमार गोवंशो को भी इलाज नहीं मिलता।इनको पूर्व में भी कई बार घायल व बीमार गोवंशो की सूचना दी गई लेकिन इनके द्वारा हमेशा लापरवाही ही बरती जाती है।ऐसे ही लापरवाह अधिकारी व कर्मचारीयो की बजह से जनता के बीच सरकार की छवि धूमिल हो रही है।सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी व कर्मचारीयो की सूचना उच्च अधिकारीयो को दी जाती है तो वह इनके खिलाफ कार्यवाही न करके बल्कि इनको बचाने में जुट जाते है।लापरवाह अधिकारी व कर्मचारीयो की बजह से सरकार के खिलाफ जनता में कितना आक्रोश है इसका सीधा सीधा उदाहरण अभी लोक सभा चुनावों के परिणामों में दिखाई दिया।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै शासन व प्रशासन से मांग करता हूँ कि सूचना प्राप्त होने के बाद ऐसे लापरवाह अधिकारी व कर्मचारीयो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें