Search
Close this search box.

पी०एम० सूर्य घर मुफ्त विजली योजनान्तर्गत ऑनलाइन करें आवेदन – मुख्य विकास अधिकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने सर्वजनसामान्य को सूचित किया है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी एवं सर्वजन हितकारी योजना पी०एम० सूर्य घर मुफ्त विजली योजनान्तर्गत निजी आवासों में सोलर रूफटॉप संयन्त्रों की स्थापना कराये जाने सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ दिनांक 13.02.2024 को किया गया है इसके अन्तर्गत देश के कुल 01 करोड घरों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश में 25 लाख घरों पर सोलर रूफटॉप संयन्त्र स्थापित कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है एवं जनपद एटा हेतु 12000 घरों पर रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होनें बताया है कि इस संयन्त्र से उत्पादित विद्युत को उपभोक्ता द्वारा स्वंय उपयोग किया जाता है एवं उत्पादित अतिरिक्त विद्युत ग्रिड में चली जाती है जिसका समायोजन सम्बन्धित डिस्काम द्वारा नेटमीटर के माध्यम से उपभोक्ता के बिल में किया जाता है। 01 किवा० क्षमता के सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना हेतु 10 वर्ग मीटर छायारहित छत की आवश्यकता होती है। एवं 01 किवा क्षमता के पावर प्लाण्ट से प्रतिदिन 4-5 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है।
उन्होनें कहा कि एक से दस किवा० क्षमता के संयन्त्र का अनुमानित मूल्य प्रतिकिलोवाट लगभग 60 से 65 हजार रूपये प्रतिकिलोवाट है जिस पर निम्नानुसार केन्द्र एवं राज्यानुदान अनुमन्य है। संयन्त्र कीस्थापना यूपीनेडा में पंजीकृत कुल 525 वेण्डरों के माध्यम से कराया जायेगा। लाभार्थी को संयन्त्र की पूर्ण कीमत का भुगतान स्थापनाकर्ता वेण्डर को किया जायेगा तत्पश्चात अनुदान धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में वापस प्राप्त होगी। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होता है, जिसे स्वंय या जनसेवा केन्द्र के माध्यम से किया जा सकता है। 01 किलोवाट के लिये केन्द्रानुदान 30 हजार, राज्यानुदान 15 हजार एवं कुल अनुदान 45 हजार है। इसी प्रकार 02 किलोवाट के लिए केन्द्रानुदान 60 हजार, राज्यानुदान 30 हजार एवं कुल अनुदान 90 हजार है एवं 03 किलोवाट के लिए केन्द्रानुदान 78 हजार, राज्यानुदान 30 हजार एवं कुल अनुदान 01 लाख 08 हजार है तथा 03 किलोवाट से अधिक के लिए केन्द्रानुदान 78 हजार, राज्यानुदान 30 हजार एवं कुल अनुदान 01 लाख 08 हजार है।
उन्होनें बताया है कि योजना की विस्तृत जानकारी हेतु परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा, एटा 9458754747,अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत (ग्रामीण) 9193304400, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत (शहरी) 9193304600 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें