Search
Close this search box.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय, एटा एवं जिला कारागार, एटा में आयोजित किये गये योगाभ्यास कार्यक्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा।  उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा रविन्द्र कुमार-1, एवं सिविल जज (सी०डि०)/प्रभारी-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा श्रीमती सुरेखा, के तत्वावधान में आज दिनांक 21.06.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर जनपद न्यायालय एटा के सभागार परिसर एवं जिला कारागार, एटा में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यश योग सेवा समिति के सचिव, यशवीर सिंह चौहान एवं महिला पतंजलि योग समिति से योग गुरू श्रीमती वीनेश जैन के द्वारा जनपद न्यायाधीश के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित होकर योग शिविर में प्रतिभाग किया एवं योगा के अनेक प्राणायमों के द्वारा योगाभ्यास किया तथा अपने जीवन में योग को अपनाने का प्रण लिया तथा उसका जीवन में क्या महत्व है, के बारे में योग आचार्यों से महत्वपूर्ण बातें सीखीं।
इसी के साथ जिला कारागार, एटा में भी निरूद्ध बंदियों को योगाभ्यास एवं प्राणायाम कराया गया तथा योगा करने के महत्व को समझा, जिससे शरीर में होने वाले बहुत से गम्भीर रोगों से प्राणायाम के द्वारा दूर किया जा सके तथा शरीर को स्वस्थ बनाया जा सके। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, पराविधिक स्वयं सेवकगण, न्यायालय, एटा एवं समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा निरूद्ध बंदी, जिला कारागार, एटा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें