Search
Close this search box.

नई वेइंग मशीन का सर्वर दे रहा धोखा नेटवर्क की दिक्कत से राशन वितरण में हो रही परेशानी रिपोर्ट -सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई वेइंग मशीन का सर्वर दे रहा धोखा नेटवर्क की दिक्कत से राशन वितरण में हो रही परेशानी
रिपोर्ट -सत्यदेव पांडे बीएमएफ ब्यूरो चीफ

 

चोपन। राशन वितरण के लिए आपूर्ति विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई नई ई ई-पॉस मशीन कार्ड धारकों और कोटेदार के लिए समस्या बनी हुई है। नई तकनीकी के साथ नेटवर्क की समस्या राशन वितरण व्यवस्था पर भारी पड़ रही है। कार्ड धारकों को राशन उठान के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।धीमा नेटवर्क परेशानी का सबब बना हुआ है। नगर के अवकाश नगर में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर शुक्रवार को काफी भीड़ रही। वितरण की इस नई व्यवस्था में ई-पॉस मशीन और तौल मशीन आपस में कनेक्ट है। इस पर फिंगर प्रिंट लगाकर ही राशन खारिज हो रहा है। तब जाकर कार्डधारक राशन घर ले जा सकता है। नेटवर्क न रहने और यदि है भी तो इतना धीमा कि एक घंटे में पांच से छह लोगों को ही राशन वितरण हो पा रहा है। यहां के कोटेदार अर्जुन सोनकर ने बताया कि वितरण व्यवस्था में नेटवर्क की समस्या आड़े आ रही है। कार्ड धारकों को बहुत इंतजार करना पड़ रहा है। इस समस्या को विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। परेशान कार्ड धारकों ने प्रशासन से इस समस्या को अविलंब दूर करने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें