Search
Close this search box.

मिशन शक्ति-05 फेज के अंतर्गत भ्रमण कर चेक करते हुए आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया गया‌

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

  • थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद एटा

एटा। दिनांक 16.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध/नोडल अधिकारी AHT श्री योगेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी AHT जनपद एटा मय AHT टीम व मानव तस्करी से बालकों एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान मिशन शक्ति 05 फेज चलाए जाने के संदर्भ में , बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मुख्य बाजार, ढाबा, बस स्टैंड, कचहरी रोड एटा तथा कोतवाली देहात क्षेत्र में रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर *बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन व मिशन शक्ति, व नशे के विरुद्ध अभियान , मानव तस्करी ,बाल विवाह रोकथाम , मिशन शक्ति-05 फेज के अंतर्गत भ्रमण कर चेक करते हुए आने जाने वाले लोगों को जागरूक किया गया‌ होटल ढाबा ,वर्कशॉप मालिकों को हिदायत/ चेतावनी दी गयी , कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है । अभियान के दौरान *नशा मुक्त युवा कार्यक्रम* में दुकानदारों को शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में नशीले पदार्थो की बिक्री नही करने संबंधी जागरुकता कार्यक्रम किया गया‌। आम जनमानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076, 181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Comment

और पढ़ें