रिपोर्ट – ममलेश मिश्रा (प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज :- उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालय के अधीन संचालित परीक्षा के बाद परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम शनिवार उच्च प्राथमिक विद्यालय टुड़िहार (संविलियन 1-8) में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट के साथ-साथ पुरस्कार वितरण किया गया एवं सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं विद्यालय परिवार की तरफ से प्रेषित किया गया है और कक्षा 8 के समस्त विद्यार्थियों की विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।


जिस प्रकार उक्त विद्यालय में अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण किए आने वाले समय में जहां भी जिस शिक्षण संस्थान का हिस्सा बनेंगे इसी प्रकट अपने बड़ों तथा गुरुजनों के आज्ञा, संरक्षण और अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करके अपने ग्राम, ब्लॉक, तहसील, जिला तथा देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेंगे।



उक्त समारोह में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्या यादव, सहायक अध्यापकगणों में श्री दीनानाथ भारती, श्री संतोष कुमार दुबे, श्री अनिल कुमार, श्री रमेश चन्द्र जायसवाल, श्रीमती दीपिका शुक्ला, श्री राजेश कुमार राव, श्री रवींद्र सिंह तोमर तथा शिक्षामित्र श्रीमती विजय लक्ष्मी मिश्रा साथ में अभिभावकगण तथा समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।