रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)
चोपन/ सोनभद्र – नगर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई गई जहां लोगों ने जमकर अबिर गुलाल लगाये सुबह होते ही छोटे-छोटे बच्चे हाथों में पिचकारी लेकर एक दूसरे पर रंग डालना शुरू कर दिये।
दस बजते-बजते युवाओं की टोली नगर में जमकर होली खेले क्या बच्चे क्या जवान क्या बुढ़े सब एक रंग में नजर आये वहीं त्योहार पर किसी भी प्रकार की लोगों को दिक्कत न हो इसको लेकर चोपन पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही कुल मिलाकर होली का महापर्व बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया|