रिपोर्ट: आर. के. पाण्डेय
— शिक्षा सत्र 2025- 26 से संचालन की तैयारी।
परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्मित पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्राथमिक कक्षाओं का संचालन मात्र 1 रुपए के जन सहयोग से नए शिक्षा सत्र 2025- 26 से किए जाने का प्रस्ताव है।
उपरोक्त के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के पास परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल अंतर्गत अयोध्या विकास क्षेत्र में मात्र 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्मित पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्राथमिक कक्षाओं का संचालन मात्र 1 रुपए के जन सहयोग से आगामी शिक्षा सत्र 2025- 26 से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी राष्ट्रभक्त हिन्दुस्तानी समाजसेवी नागरिक मात्र 1 रुपए के दैनिक व मासिक सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय संचालन व्यवस्था में सम्मिलित हो सकता है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था करना, सामाजिक सेवा कार्यों को गति प्रदान करना, अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना तथा अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर, विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।