रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने सीतापुर उत्तर प्रदेश के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जो घटनाएं घट रही है यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही चिंता का विषय है केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा ठोस कानून न बनाए जाने के कारण भ्रष्टाचारियों का हौसला बुलंद हैं।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देश के समस्त पत्रकार संगठनों एवं पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस घटना की घोर निंदा करते हुए अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करें ।