रायपुर छत्तीसगढ़ कांशीराम नगर में मनाई गई धूमधाम से संत गुरु रविदास जयंती समारोह।
रिपोर्ट -लक्ष्मी बर्वे।

रिपोर्ट -लक्ष्मी बर्वे।
रायपुर छत्तीसगढ़।
पूरे देश में रविदास जयंती पर धूम धाम से गुरु संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई और उनके आदर्शों पर चलने के लिए संकल्प लिया गया इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर के कांशीराम नगर में भी धूमधाम से रविदास जयंती मनाई गई जिसमें सभी अतिथियों का एवं आए हुए सभी भाई बहनों को शरबत पिलाई गई।
इस कार्य में कुछ नौजवानों ने मुख्य भूमिका निभाई ।
राहुल बर्वे, मंगल बर्वे, अभय बुंदेलकर, शुभम तांडी, दीपेश खरोले आदि।