समाचार संपादक दिलीप सिंह राणा
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ- पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बुधवार की दोपहर गोला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस कार्यालय में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अभिलेखों की जांच की। साथ ही विभिन्न संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये। वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने सहित गोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह को पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा करने व वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी बैंरक और मेस के साथ साथ कोतवाली की सफाई व्यवस्था व पुलिसिंग को चाक चौबंद रखने के चलते गोला प्रभारी निरीक्षक की तारीफ की।
इस मौके पर गोला क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम, पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पाण्डेय सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।