Search
Close this search box.

प्रसारित खबर का डीएम ने लिया संज्ञान, मदद के लिए दौड़े अफसर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा

  • मददगार बना प्रशासन, एसडीएम की अगुवाई में श्रीपाल की मदद को हुजूरपुरवा पहुंची टीम
  • डीएम ने दिए कोटेदार पर कार्यवाही के निर्देश

लखीमपुर खीरी 01 नवंबर। विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर श्रीपाल के संबंध में प्रसारित खबर का संज्ञान लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर्व पर श्रीपाल के घर राजस्व टीम से मिठाई, राशन, मोमबत्ती एवं अन्य जरूरी सामान भिजवाया। यही नहीं शुक्रवार सुबह एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता और अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभी (गोला) डॉ गणेश कुमार को भी भेजा।

शुक्रवार की सुबह एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने अपने तहसील क्षेत्र के हुजूरपुरवा
गांव पहुंचकर श्रीपाल और उनके परिवार से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द जाना और हर संभव मदद के लिए भरोसा दिया। संवाद के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें स्वयं जिलाधिकारी ने उनकी मदद के लिए भेजा है।

एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने श्रीपाल के परिवार को खाद्यान्न किट प्रदान की। इस खाद्यान्न किट में 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, 05 किलो दाल, 02-02 मसाला, हल्दी पैकेट, 10 पैकेट बिस्किट, एक किलो सरसों तेल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, 10 किलो आलू, 03 किलो प्याज शामिल है। इसके अलावा 25 किलो चावल एवं 25 किलो आटा अतिरिक्त प्रदान किया गया। एसडीएम ने स्वयं परिवार के जरूरी प्रपत्र लिए और राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कराई। डीएम के निर्देश पर शनिवार तक परिवार को राशन कार्ड भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसडीएम की अगुवाई में अधीक्षक, सीएचसी डॉ गणेश के नेतृत्व में चिकित्सीय दल ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई। एसडीएम ने श्रीपाल की वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु भी कार्यवाही शुरू कराई।
डीएम खफा, दिए कोटेदार पर कार्यवाही के निर्देश
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पूरे मामले पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए गांव के उचित दर विक्रेता पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए डीएसओ अंजनी कुमार सिंह और एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता को कड़े निर्देश दिए है। बताते चले कि उचित दर विक्रेता का यह दायित्व है कि उसके गांव में कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड एवं अनुमन्य राशन पाने से वंचित न रहने पाए। कोटेदार का दायित्व का निर्वहन न करना भारी पड़ा।

Leave a Comment

और पढ़ें