दिलीप सिंह राणा की खास रिपोर्ट
- नहीं है इनको किसी शासन प्रशासन का जरा सा भी खौफ
लखीमपुर खीरी। सिंगाही थाने के अंतर्गत मोतीपुर नदी से होता है अवैध रूप से भारी मात्रा में बालू खनन
खनन माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने वाली डीएम का जरा सा भी नहीं है खनन माफियाओं को खौफ
एक तरफ उपजिला अधिकारी निघासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाती है और दूसरी तरफ खनन माफिया नहीं रुक रहे बालू खनन करने में
हाल ही में आई बाढ़ का नतीजा खनन माफियाओं के चलते कई किसानों को नुकसान झेलना पड़ा
जिससे उत्तर प्रदेश सरकार का पैसा मुआवजे के रूप में सरकार को देना पड़ा किसानों को
अगर ऐसे ही खनन माफिया खनन करते रहे तो नदियों को विकराल रूप लेने से कोई नहीं रोक सकता
इससे पहले भी छोटी-छोटी नदियां होती थी खनन होने के बाद आज नदिया ने विकराल रूप लिया हुआ है और आगे भी विकराल रूप लेने से कोई नहीं रोक सकता हैं अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई खनन माफियाओं पर