Search
Close this search box.

डीएम ने की मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता पंजीकरण अभियान की शुरुआत,जानें-कैसे बनें नए वोटर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिलीप सिंह राणा की खास रिपोर्ट

  • डीएम ने किया वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं का आह्वान
  • 09, 10, 23, 24 नवंबर को चलेगा विशेष अभियान

लखीमपुर खीरी। 29 अक्टूबर। जिले में मंगलवार से मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता पंजीकरण अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शहर के भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय में अभियान का शुभारंभ करते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं का आह्वान किया। एक जनवरी 2025 को जिनकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी उन्हें मतदाता बनाने के लिए अभियान में विशेष फोकस किया जाएगा। इस दौरान 09, 10, 23, 24 नवंबर को विशेष अभियान चलेगा। सभी पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन व हटाने के लिए विशेष कैंप लगेंगे।

शहर के महिला महाविद्यालय के मतदान केंद्र पर मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर डीएम का स्वागत किया। डीएम ने कॉलेज की 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुकी 11 बालिकाओं से उनका फॉर्म 6 भरा हुआ आवेदन पत्र प्राप्त किया। एक छात्रा से ऑनलाइन फॉर्म 6 भरवा कर नाम बढ़ाने के लिए आवेदन किया गया,

डीएम ने कहा कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक पूरे जिले में मतदाताओं के नाम जोड़ने व काटने के लिए अभियान चलाया जाएगा। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष फोकस रहेगा। युवा ऑनलाइन माध्यम से या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन व नाम कटवाने के लिए दावे और आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक ली जाएंगी। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा। उन्होने सभी युवाओं से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने व ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर जोर दिया।

*डीएम ने की “मैं हूं ना!!” के अंतर्गत “क्यूआर कोड ’फार वोटर हेल्पलाइन ऐप” पोस्टर की लांचिग*

*क्यूआर कोड से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके आवेदन कर बने वोटर*

कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, प्राचार्य, प्रोफेसर गीता शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, तौसीफ अहमद के संग आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड “फार वोटर हेल्पलाइन ऐप” की जिले में लांचिग करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड “फार वोटर हेल्पलाइन ऐप” भी प्रदान की है। इसके जरिए अब मतदाता सूची में पंजीकरण, संशोधन व नाम चेक कर सकते हैं। इससे वोटरों को बूथों पर जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। वह ऐप के जरिए स्कैन कर घर बैठे ही वोटर बनकर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें