रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
एटा। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उo प्रo, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में दीपावली पर्व पर आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण खाद्य/ पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गए विशेष अभियान में आज दिनांक 19.10.2024 को विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा जनपद में अभिसूचना आधारित कार्यवाही करते हुए दूध के 03 एवं दूध में अपमिश्रक के रूप में प्रयुक्त हेतु रिफाइंड पाम आयल, हाइड्रोजन पराक्साइड, कर्नेल आयल, B.R निर्धारण करने हेतु अज्ञात रसायन व whey permiate powder के *05 नमूने* लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गए।
सहायक आयुक्त (खाद्य)II के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल द्वारा ग्राम कैलाश नगर रेजुआ तहसील जलेसर एटा महिपाल पुत्र श्री राम सिंह द्वारा मिलावटी दूध बनाकर बेचने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके क्रम में इनके निवास पर औचक छापा मारी करते हुए कुल 08 नमूने संग्रहित किए गए साथ ही अपमिश्रक रु 17980 का सीज़र किया गया। मिलावटी होने के कारण 400 लीटर दूध नष्ट कराया गया जिसकी कीमत रु /-20000 थी।
जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हितेंद्र पाल सिंह, श्री गजेंद्र सिंह,व श्री दिनेश कुमार भारती सम्मिलित रहे ।