NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिंदरी /धनबाद। धनबाद जिले को अपराध मुक्त एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के क्रम में सिंदरी थाना गेट के सामने मुख्य मार्ग पर सिंदरी थाना पुलिस द्वारा रात 7:00 बजे वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने स्टेशन की तरफ से आ रही बिना नंबर वाली बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा। वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस दल को देखकर पीछे बैठे युवक बाइक से कूद झाड़ियों की तरफ भाग गए। बाइक चालक को उक्त वाहन की दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। पकड़े गए व्यक्ति से मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर आरोपी युवक ने कागजात पेश नहीं किया। उक्त वाहन चोरी का संदेशा होने एवं पुलिस द्वारा शक्ति से पूछने तथा छानबीन पर युवक ने मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना को स्वीकार किया । आरोपी युवक ने जानकारी देते हुए अपना नाम विकास राम उर्फ विकेश ,उम्र लगभग 27 वर्ष एवं पता आर एम फोर क्वार्टर नंबर 643/ 644 रांगामाटी, थाना बलियापुर,जिला धनबाद बताया । सिंदरी थाने में बिना नंबर मोटरसाइकिल पर कांड संख्या 86/ 2024 दिनांक 14/10 /2024 धारा 317 (5)238/3 (5 )बी एनएस पर केस दर्ज किया।
सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रात 7:00 बजे से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। रात 8:30 बजे उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता मिली। प्रभारी द्वारा बताया गया कि जल्द ही अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा आरोपी ने पूर्व में भी सिंदरी थाना अंतर्गत कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसमें शहरपुरा में लक्की सिंह के ऑफिस में फायरिंग , एच यू आर एल सबस्टेशन में केबल चोरी एवं शहरपुरा में दो मोटरसाइकिल चोरी करने की अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
*छापामारी में जब सामानों की विवरणी*
1. एक काले रंग का बिना नंबर का हीरो होंडा मोटरसाइकिल
*छापेमारी टीम*
1.पु०नि० थाना प्रभारी संजय कुमार सिंदरी थाना
2.पु०अ०नि० सतीश कुमार महतो
3.पु०अ०नि० देवचंद हंसदा
4.पु०अ०नि०गौतम कुमार राय एवं सिंदरी थाना सशस्त्र बल मुख्य रूप से उपस्थित थे।