Search
Close this search box.

विधि ने विधान को विधिवत विधिरक्षक के सामने कूटा !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। फिर चांहे चुनाव पंचायत का हो या किसानों का, बैंक का हो या किसान समितियों का ,सब मे लखीमपुर खीरी के माननीय आगे हैं !

ब्लाक प्रमुख चुनाव में तो जनता ने माननीयों का नंगा नाच देखा ही था, जिसमे एक महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई!
वही हाल सदर ब्लाक में भी रहा जहां माननीय अपनी गरिमा को ताक पर रख कर दखल देने लगे!
किसान समिति के चुनाव में तो श्रीनगर विधायिका का इतना हस्तक्षेप कि समितियों पर पर्चा ही नही दिया गया, जो काफी दिनों तक चर्चा में रहा।
अगला चुनाव नगर पालिका का जिसमें माननीय जमकर नाचे और पार्टी की प्रत्याशी का विरोध कर चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार किया।
माननीय विधायिका जी पुनः एक बार चर्चा में आयी जब चुनाव अधिकारी से पर्चे ही छीन ले गई।
हाल कुछ गन्ना समिति के चुनाव में भी ऐसा ही रहने वाला है इधर सदर वाले भैया ने मैया का विधिवत विरोध किया, जिसमें विधि का उल्लेख करने वाले अवधेश सिंह ने ,विधि (कानून बनाने)को, जिसमें विधि रक्षक के सामने विधिवत कुटाई की।

यछ प्रश्न, क्या माननीयों को छोटे छोटे चुनाव में दखल देना चाहिए या नही?

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन