Search
Close this search box.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पंचायतन गांव में उड़ान आंगनवाड़ी केंद्र का किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – सुनील कुमार गुप्ता
गौतम बुद्ध नगर, 17 अक्टूबर 2024 ।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज पंचायतन गांव में उड़ान आंगनबाड़ी केंद्र का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर DPO पूनम तिवारी और CDPO संध्या जी भी उपस्थित रही।

जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी के निर्माण में LECIN (Let’s Educate Children in Need) और Social Design Collaborative के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। साथ ही उन्होंने अन्य संस्थाओं को भी जिले में और आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए प्रेरित किया।
उड़ान आंगनवाड़ी परियोजना का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करना है। यह आंगनवाड़ी केंद्र LECIN और Social Design Collaborative द्वारा मिलकर तैयार किया गया है, जो मॉड्यूलर डिज़ाइन के तहत तेजी से बनने वाला बच्चों के लिए अनुकूलित स्थान है। इस केंद्र में 25 बच्चों के लिए 30 वर्ग मीटर का क्लासरूम और 20 वर्ग मीटर का बाहरी शिक्षण क्षेत्र शामिल है, जिसे केवल 3 सप्ताह के अंदर पूरा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन