रिपोर्ट – एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)
मैहर समाचार। मैहर जिला कलेक्टर जितना देश के चौथे स्तंभ को छति पहुंचाने उनका अपमान करने में दिमाग लगाया उतना दिमाग अगर मैहर जिले को भ्रष्टाचार मुक्त मैहर जिला एवं नशा मुक्ति दारू मुक्त मैहर जिला बनाने की तरफ ध्यान दिया होता तो आज जिस तरह से मैहर जिला गौरव दिवस मनाया उसी के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त मैहर नशा दारू मुक्त मैहर जिला बनकर गौरव दिवस का मान–सम्मान और बढ़ा सकती थी तानाशाहीजिला कलेक्टर मैहर।
मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर एवं बाबा अलाउद्दीन खां की कर्म स्थली मैहर आज विश्व में प्रसिद्ध है और ऐसे मैहर जिले की प्रथम जिला कलेक्टर जो इस तरह से देश के चौथे स्तंभ (पत्रकार साथियों) को अपमानित करने का कार्य किया गया जो की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है मैं जिला कलेक्टर मैहर से पूछना चाहता हूं कि आपको 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं मैहर जिला कलेक्टर के रूप में निश्चित तौर पर आपने देखा कि मैहर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ है और इस व्याप्त फैले हुए भ्रष्टाचार की की जड़े आपके आने से और वृहद हो चुका है आपके अधिनस्थ कर्मचारी भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दिए पूरे मैहर जिले में नशा वा दारु को भारी बढ़ावा मिला यह प्रदर्शित करता है कि हमारे मैहर जिला के कलेक्टर की कार्य शैली और मानसिकता किस तरफ है आज मैहर जिले के अंदर ग्राम पंचायत के अंदर चल रहे विकास कार्यों के नाम से भारी भ्रष्टाचार जिसकी खबरें देश के चौथे स्तंभ निरंतर उजागर करते हैं, वहीं नगर पालिका में भी भ्रष्टाचार चरम पर चल रहे हैं, खाद्य विभाग में सरकारी राशन दुकानदार भारी मात्रा में भ्रष्टाचार में सनलिप्त है, खनिज विभाग में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है बिना परमिशन बिना लीज लिए हुए भी भारी मात्रा में खनन चल रहा है, परिवहन विभाग में आए दिन ओवरलोड वाहनों की खबरें निरंतर देश का चौथा स्तंभ प्रकाशित करता रहता है, राजस्व विभाग में व्याप्त महा भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा लांघ चुका है, विद्युत विभाग में भी भ्रष्टाचार अपनी अपनी जड़ों को मजबूत करता हुआ उपभोक्ताओं को लूटने में लगा हुआ है जिसकी शिकायतें निरंतर जिला कलेक्टर महोदय के पास समय-समय पर प्राप्त होती रहती हैं, मैहर माई शारदा की नगरी में हर गली हर नुक्कड़ हर चौराहे हर गांव में दारू गांजा आदि चीजें बड़े ही आसानी और बड़ी ही सुगमता से खुलेआम बिक रहे हैं परंतु आपके द्वारा इन सभी भ्रष्टाचारियों पर कोई लगा आम नहीं लगाई गई बल्कि आपके आने से भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी देखने को मिली जो की बहुत ही निंदनीय है इस तरह का प्रशासक जिला कलेक्टर माई शारदा के आंगन में फल फूल रहा था जिसकी जरूरत मैहर को कतई मंजूर नहीं है जो कुछ चिन्हित व्यापारियों राजनेताओं के इशारे पर प्रशासन चला रहा हो जो अपने निजी स्वास्थ्य के लिए देश के चौथे स्तंभ को अपमानित कर रहा हो आज मैहर जिले का संपूर्ण पत्रकार एक साथ विरोध कर क्रमिक कंसर्न पर बैठा है जिसे सतना जिले के समस्त पत्रकार साथी रीवा जिले के पत्रकार साथियों ने अपना समर्थन दिया वहीं पूरे मध्य प्रदेश में जैसे ही पत्रकार क्रमिक अनशन की जानकारी मिली पूरे मध्य प्रदेश के पत्रकारों ने अपना समर्थन प्रदान किया और जिला कलेक्टर मैहर के बदलने की बात का पूरजोर सहयोग की बात कही।
*जिला पत्रकार संघ मैहर द्वारा अपनी पांच मांगे मांग पत्र पर मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के समझ रखने का निर्णय फाइनल किया है।*
1 :– जिला कलेक्टर मैहर को तत्काल बदलकर अन्य जिला कलेक्टर को मैहर स्थापित किया जाए ।
2 :– जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा नियुक्त न्यूज़ संकलन करता सनी जैसवाल को हटाया जाए।
3 :– स्थानीय पत्रकारों द्वारा प्रकाशित खबरों का सत्यापन कर कार्य वाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।
4 :– जिले में होने वाले समस्त आयोजनों में जिले के विकास संबंधी होने वाली बैठकों में स्थानीय पत्रकारों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।
5 :– वर्तमान भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष मैहर को देश के चौथे स्तंभ के ऊपर आपत्तिजनक बयान देने पर तत्काल पार्टी व पद से निष्कासित किया जाए।