Search
Close this search box.

भूमाफ़ियाओं द्वारा सरकारी ज़मीन पे अवैध कब्ज़े को लेकर, किसान मज़दूर एकता संगठन ने आयुक्त मण्डल लखनऊ को लिखा शिकायती पत्र l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

लखनऊ । किसान मज़दूर एकता संगठन द्वारा सपा सरकार मेँ एक सपा क़े दबंग नेता व उनके भाइयों पे सरकारी ज़मीन पे अवैध ढंग से कब्ज़ा कर फर्जी तरिके से दस्तावेज़ तैयार कर बेचने व हथियाने का आरोप लगाते हुए आयुक्त मण्डल लखनऊ को एक शिकायती पत्र लिख कर अवैध ढंग से कब्ज़ा की गईं ज़मीन जिसका खसरा संख्या 462 स रकबा 0.4590 हेo स्थित ग्राम मड़ियाँव जानकीपुरम तहसील बख्सि का तालाब जो की रास्ते की ज़मीन है, सरकारी व शत्रु सम्पत्ति है को सपा नेता चाँद सिद्दीकी व उनके सगे भाई गुड्डू सिद्दीकी एवं नब्बू द्वारा ज़बरन दबँगई क़े बल पर उसे कब्ज़ा कर फ़र्ज़ी ढंग से बेच दिया गया l उपरोक्त क़े संबंध मेँ पूर्व मेँ भी शिकायत की गईं लेकिन कोई कार्रवाई अमल मेँ नहीं लाई गईं l उपरोक्त आरोप किसान मज़दूर एकता संगठन क़े द्वारा जिसका गाटा संख्या 462,553,462स,887,280,240,244,544,409,430, है संगठन के लोगों द्वारा मण्डला आयुक्त लखनऊ से निष्पक्ष जाँच कराते हुए रास्ते की ज़मीन को खाली करवाने की मांग किया है l उपरोक्त भू माफिया, खुलेआम कहते चलते हैं की कितनी भी कोई शिकायत करले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता मेरी पकड़ हर जगह है l भू माफियाओं द्वारा कही गईं उपरोक्त बातें सही साबित होती नज़र आरही हैं l क्यूँ की इतने बड़े मामले मेँ शिकायत क़े बाद भी कोई कार्रवाई न होना उनकी कही बातों को प्रमाणित करता है l सबसे बड़ी बात तो ए है की भाजपा क़े डबल इंजन सरकार क़े होते हुए और उत्तर प्रदेश मेँ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ क़े राज मेँ सपा नेता किन अधिकारीयों क़े दम पे ए दबँगई कर रहे हैं ए सबसे अहम सवाल है l ज़ब की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कहा जाता है की भू माफियाओं व अवैध कब्ज़ा धारियों को किसी क़ीमत पर बक्सा नहीं जायेगा अवैध कब्ज़े को बुलडोजर से ध्वस्त कर कब्ज़ा खारिज कर दिया जायेगा l अब देखना ए है की मण्डल आयुक्त के दरबार मेँ की गईं फरियाद पे जाँच कर कार्रवाई होती है या उपरोक्त भू माफिया इस फरियाद को भी बेअसर करने में कामयाब होते हैं l

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन