रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से वाराणसी के पत्रकार विनय मौर्य के प्रकरण में वाराणसी के थाना शिवपुर में लिखित तहरीर देने के बाद भी महीनों बाद किसी प्रकार की कार्रवाई न होना उच्च अधिकारियों के आदेश का शिवपुर थाना प्रभारी द्वारा अनदेखी करने के प्रकरण में संगठन ने बड़ी गंभीरता से लिया है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या कोई भी राज्य हर जगह पत्रकारों का शोषण रुक नहीं रही है उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों का शोषण हो रहा है पत्रकार को जान से मारने की धमकी प्रकरण में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो शिवपुर थाना प्रभारी को न्यायालय में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार प्रकरण को लेकर नोटिस जारी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रेस काउंसिल आफ इंडिया, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, केंद्रीय सतर्कता आयोग के कार्यालय में भी किया जाएगा और नोटिस जारी करा कर थाना अध्यक्ष को तलब किया जाएगा एवं जवाब मांगी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बंधु इस प्रकरण को गंभीरता से लें और इसकी आवाज जोरदार तरीके से उठाएं।