Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक, शहर के गणमान्य लोग व पूजा समिति के सदस्य हुए शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: अमित अग्रवाल (गिरिडीह)

गिरिडीह:- दुर्गा पूजा को लेकर आज नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अगर थाना प्रभारी शैलेस प्रसाद ने की। बैठक में शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी और शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस – प्रशासन के समक्ष अपने – अपने विचार रखे. इस दौरान प्रमुख रूप से पूजा के दौरान साफ- सफाई, लाइटिंग पेयजल, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अपनी बातों को रखा।

इस दौरान प्रमुख रूप से पूजा-पंडालों में मुख्य रूप से महिला व पुरुष पुलिस बल के जवानों की तैनाती करने की मांग रखी। कहा की पूजा के दौरान हर दिन शाम के वक्त मंडप में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है साथ है महिलाएं आरती करने के लिए पहुंचती है, ऐसे में किसी भी पूजा पंडाल में कोई अप्रिय घटना न घटे या, महाअष्टमी और महानवमी के दिन मंडप में उमड़ने वाली भीड़ उदड़ती है और हर साल चैन स्नेचिंग गिरोह की सदस्यों के द्वारा महिलाओं के गले से सोने की चेन व अन्य जेवरात की छिनतई होती है।

इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस – प्रशासन विशेष रूप से व्यवस्था करें। बैठक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद के अलावे मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना के एसआई अमन कुमार सिंह, विवेश जालान, राकेश मोदी, नवीन सिन्हा, बिनोद केशरी, राजेश कुमार सिन्हा, साठो ठाकुर, दीपक शर्मा के अलावे कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन