रिपोर्ट – मदन मोहन पाठक।
वाराणसी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र काशी विद्यापीठ पर कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के 30 विद्यालयों के 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न कराई गई, जिसमें विजेता टीम के बच्चे विवेक कुमार राय, कंपोजिट विद्यालय केसरीपुर, श्रेयांश, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर, सरोजनी विंद,कंपोजिट विद्यालय कादीपुर, आकांक्षा, कंपोजिट विद्यालय कादीपुर, तथा गरिमा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाफराबाद को खण्ड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया। विजेता बच्चे जिले में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण डायट प्रवक्ता अनुराग सिंह एवं शालिनी उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप कुमार सिंह, राजेश त्रिपाठी, रविंद्र सिंह, विकास जी श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, राजेश सिंह, मनोज कुमार, मधुलिका पांडे, विजय लाल गुप्ता, अतुल तिवारी, प्रवीन श्रीवास्तव, निवेदिता मौर्या उपस्थित रहे।