Search
Close this search box.

चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)
चोपन। नगर पंचायत चोपन ने अपने नागरिकों की समस्याओं को तेजी से और प्रभावी ढंग से हल करने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर 9236939478 शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य नगर के सभी निवासियों को एक ऐसा माध्यम प्रदान करना है, जहां वे अपनी शिकायतें, सुझाव या किसी भी प्रकार की समस्या साझा कर सकें।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर 24/7 उपलब्ध रहेगा और जनता द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस सेवा के माध्यम से नागरिक सीधे अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं, जैसे कि पानी की आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व अन्य नगर सेवाओं से जुड़ी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। आगे उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने नगर को बेहतर बनाने में सहयोग दें। हेल्पलाइन के लॉन्च के साथ ही, नगर पंचायत ने नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन