Search
Close this search box.

एटा उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रतिनिधि मंडल आज नवादा गांव पहुंचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 
एटा। जिला कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व मे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस कार्यालय से गांव नवादा मे पीड़ित परिवार से मिला । बाद मे उप जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिल कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे सासन प्रसासन से मॉग की ग्राम नबादा थाना मलावन जनपद-एटा के बाल्मीक समाज के तथा अपने परिवार के एक मात्र एक मीधा के किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ काटकर हत्या या हत्या के बाद दोनों हाथ काटकर शरीर से अलग करने व मृतक रामलाल बाल्मीकी के पशु (सुअर) की भी हत्या अचानक दिन-दहाड़े होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा गरीबों व असहायों में असुरक्षा व्याप्त है। रामलाल का शव घटना स्थल से अलग सूखी नहर में अधजला मिला। पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाकर अपने हिसाब से मृतक के पुत्र से तहरीर लेकर अपराध संख्या-112 सन् 2024 पर अभियोग दिनांक 23.07.2024 को मामूली धाराओं में पंजीकृत किया, उक्त रामलाल व उसके पशु की हत्या संदिग्ध है तथा पूरा परिवार का अकेला कमाने वाला व्यक्ति के अचानक चले जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। कांग्रेस परिवार मृतक की हत्या की न्यायिक जांच कराकर लापरवाह व दोषी हत्यारों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग के साथ पीडित परिवार को कम से कम पचास लाख रू0 (50,00,000/- रू०) भरण पोषण के लिए व 10 बीघा जमीन का प‌ट्टा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की प्रबल संस्तुति करता है। साथ ही अपेक्षा की जाती है कि दस दिन (10 दिन) के अन्दर पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर कांग्रेस परिवार न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर विधान सभा एवं संसद तक लोकतांकि ढंग से आंदोलन करने को मजबूर होगा।
प्रतिनिधि मंडल मे श्री मती सत्या बहन पूर्व सांसद पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार , स्योराज जीवन बाल्मीकी पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ आयोग भारत सरकार,प्रेम प्रकाश अग्रावल प्रदेश उपाध्यक्ष,कुमुद गंगवार प्रदेश महासचिव,धर्मेंद्र लोधी प्रदेश सचिव,बिनीत परासर बाल्मीकि प्रदेश सचिव,ठाकुर अनिल सोलंकी जिला अध्यक्ष, तारा राजपूत AICC, नीलमा राज पीसीसी,आदर्श मिश्रा डेनी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, विशेंट जोयल,सागर तोमर, प्रवेश राजपूत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, राजेश कुमारी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस,सोहन लाल वर्मा जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संघठन,मोहम्मद तस्बबूर जिला अध्यक्ष शोशल मीडिया रहे।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जन डाक्टर मियुद्दीन खान,सुभाष सागर एडवोकेट,नेना शर्मा एडवोकेट, अजीत शाक्य ,चंद्र कान्त गांधी,सिद्धार्थ शर्मा,अभिषेक मिश्रा,नौसाद अली,ओमप्रकाश तोमर,जीतेन्द्र राना,ओमबीर सिंह राजपूत,पंकज गौतम,ऋषव भारदुआज, रबीस गोला,बॉबी गौतम,पंकज गौतम,फेजल हाशन,टीपू हाशन आदि।

Leave a Comment

और पढ़ें