Search
Close this search box.

फैजान-ए-अहले वैयत वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में एक मिटिंग (दा प्रिंस फूडलैड) होटल में किया गया आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

रामनगर:- ग्राम टांडा मल्लू में फैजान-ए-अहले वैयत वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में एक मिटिंग (दा प्रिंस फूडलैड) होटल में आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता सूफी सैय्यद अत्हरूल कादरी साहब एम०पी०एवं संचालन हाजी मोहम्मद इकराम के द्वारा किया गया मिटिंग में हाफ़िज़ मोहम्मद नाजिम ने 2020 से लेकर अब तक का आय व्यय को ब्यौरा रखा गया और तय किया गया की फ़ैजान-ए-अहले वैयत वेलफेयर सोसायटी को पूरे देश में चलाने ,अमन चैन बना रहें, कौमें मुस्लिम के लिये स्कूल होना चाहिये, कौमें मुस्लिम के लिये हॉस्पिटल होना चाहिये,गरीब बहनों की शादी के लिये मदद, देवबंदी और बरेलवी का मुद्दा खत्म हो , खानकगाह के लिये एक जुट आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया इसके अलावा राष्ट्र टीम के लिये नामों का चयन किया गया हाफ़िज़ मोहम्मद नाजिम,हाजी साकिर रामनगर,रईस प्रधान जटपुरा, मोहम्मद दानिश ठाकुरद्वारा,हाजी फारूक बेलजुडी,हाजी डाक्टर मोहम्मद अनीस उमरी, समीम दुर्रानी रामनगर, खुर्शीद भाई जसपुर, मोहम्मद यासीन बेलजुडी,हाजी जावेद साहब मुरादाबाद, सजमुल हुसैन ठेकेदार, दानिश सिद्दिकी रामनगर , मुस्तकीम भाई,सलीम भाई ठाकुरद्वारा आदि संचालन कर रहे हाजी मोहम्मद इकराम ने बाहर से आये सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की हम सब मिलकर प्रयास करेंगे और पूरे देश में फैजाने – अहले-वेयद वैलफेयर सोसाइटी का नाम रोशन कर सभी को जोड़ने प्रयास करेंगे इसमें रामनगर, काशीपुर, अमरोहा,उमरी, जटपुरा, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा,बैलजुडी, बिजनौर,बाजपुर , रूद्रपुर, जसपुर, बाहर से आये मोहम्मद असलम, इकबाल अशरफ, दानिश चौधरी, यासीन,हाजी मोहम्मद इलियास, मुस्तकीम, फ़ैज़ खान,अयूब सैफी, अब्दुल सलाम उर्फ गुड्डू, मुस्तकीम अहमद,भूरा सैफी, महबूब कुरैशी, याकूब कुरैशी, साकिर हुसैन, युसुफ अहमद, मुख्तयार हुसैन, शाहरूख शाह, सरफराज शाह, मोहम्मद जुनैद शाह, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अर्श उर्फ लक्की, जन्नत फातिमा,सिवान ,मोईन रज़ा, मोहम्मद नदीम अल्वी, मोहम्मद आरिफ,अजीम अहमद अमरोहा, मोहम्मद जुबेर, महमूद मास्टर, महमूद हुसैन जसपुर, मोहम्मद अजीज, दददन ठेकेदार ठाकुरद्वारा, पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल सब्बार आदी लोगों ने शिरकत की

Leave a Comment

और पढ़ें

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन

जेवर एयरपोर्ट के द्धितीय चरण में अधिग्रहण की जा रही भूमि से प्रभावित कृषकों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज छेदी सिंह इंटर काॅलिज आकलपुर, म्याना जेवर में किसान चौपाल का किया गया आयोजन