रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा
गाजियाबाद । हापुड़ एसपी के ट्रांसफर का मामला बेहद हाई लाइट हो गया है। चर्चा है कि रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के कहने पर अभिषेक वर्मा का तबादला किया गया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला ने पुलिस से इलाज ठीक से नहीं होने की शिकायत की। मरीज की कॉल पर पुलिस पहुंची तो स्टाफ ने बदसलूकी की।इस पर SP ने मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए अस्पताल में 50 पुलिसकर्मी भेज दिए। डायरेक्टर ने शासन में फोन घुमा दिया। इसके बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया।10 मिनट के अंदर पुलिस फोर्स को हॉस्पिटल से निकलना पड़ा। 1 घंटे के भीतर हापुड़ SP अभिषेक वर्मा और ASP राजकुमार अग्रवाल को हटा दिया गया। मेरठ रेंज के IG रात से हापुड़ में कैंप किए हुए हैं।पिलखुवा क्षेत्र में रामा मेडिकल कॉलेज है। यहां 25 दिन पहले एक महिला मरीज भर्ती हुई। महिला ने मंगलवार रात डायल-112 को फोन किया। कहा- उसका इलाज ठीक से नहीं हो रहा है।डायल-112 की गाड़ी मेडिकल कॉलेज पहुंची। सब इंस्पेक्टर ने पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर से मुलाकात की, जो आर्मी से रिटायर मेजर बताए गए हैं।सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर इस बात पर बिगड़ गए कि दरोगा ने सीधे उनसे मुलाकात कैसे कर ली। डायरेक्टर ने पिलखुवा थाने के इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंथुरा से फोन पर बात करके आपत्ति दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर और डायरेक्टर के बीच भी फोन पर कहासुनी हो गई।इंस्पेक्टर ने SP अभिषेक वर्मा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इधर, दरोगा को गार्ड ने मेडिकल कॉलेज से बाहर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि SP ने डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए कह दिया।इसके बाद पुलिस डायरेक्टर को हिरासत में लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। रामा मेडिकल कॉलेज के मालिक कानपुर के रहने वाले हैं। उनकी शासन में अच्छी पहुंच है। थोड़ी ही देर में मामला लखनऊ तक पहुंच गया।मेरठ रेंज के ADG डीके ठाकुर और IG नचिकेता झा भी हापुड़ पहुंच गए। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। इसके 1 घंटे बाद हापुड़ SP अभिषेक वर्मा और ASP राजकुमार अग्रवाल को हापुड़ से हटा दिया गया। दोनों अफसरों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया। गाजियाबाद के DCP (सिटी) ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया SP बनाया गया है। PAC में तैनात विनीत भटनागर को हापुड़ का एडिशनल एसपी बनाया गया है ।