रिपोर्ट:- निशा कांत शर्मा
एटा :- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर किदवई नगर स्थित भारतीय आई टी आई में *सायबर सिक्योरिटी, मिशन शक्ति, आपरेशन जागृति विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को इन विषय से संबंधित जानकारी दी गई, कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना नंदिनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नौजवानों को तकनीकी का प्रयोग केवल एक निर्धारित बिंदु तक ही करना चाहिए ,साथ ही इसके दुष्प्रयोग से बचना चाहिए, इस अवसर पर इंस्पेक्टर क्राइम बेगराम कश्यप ने सायबर क्राइम और महिला सुरक्षा से संबंधित विभन्न जानकारी से अवगत कराया, नगर पालिका परिषद एटा के पूर्व अध्यक्ष राकेश गांधी ने सभी से शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के साथ अपने अधिकारों तथा सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की, संस्थान के प्रबंधक अकरम खान ने विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई देते हुए नौजवानों से शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से शिक्षित होने का आह्वान किया, इस अवसर पर रसूल अहमद खान, भारतीय आई टी आई के प्रधानाचार्य असलम खान, कामरान खान, विवेक कुमार, आकिब, जूली, काजोल, रिजवाना, सोनी गोला, शिवी, के अलावा महिला थाने तथा मिशन शक्ति महिला पुलिस स्टाफ मौजूद रहा