Search
Close this search box.

अचानक आए भारी बाढ़ के चलते गांवों में मची अफरा तफरी…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अचानक आए भारी बाढ़ के चलते गांवों में मची अफरा तफरी।

दिलीप सिंह राणा समाचार सपादक।

 

लखीमपुरखीरी-

बिती रात 08/07/2024 को बनबसा बैराज से दो शिफ्ट में छोड़ गया पानी पहले शिफ्ट में रात्रि 3:00 बजे 405974 क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया दूसरी शिफ्ट प्रातः 5:00 बजे 176960 क्यूसेक पानी छोड़ा गया पानी की स्पीड इतनी तेज थी कि संपूर्ण नगर कस्बे को जलमग्न करते हुए दुधवन नेशनल पार्क में बाढ़ का पानी पहुंचा जिससे जंगली जानवर भी इधर-उधर भागते दिखे साथ ही पानी का मेंन निकास निषाद नगर घोला है लोगों को यह उम्मीद नहीं थी की बनबसा डैम से छोड़ा हुआ पानी इतनी जल्दी यहां तक पहुंचेगी लेकिन पानी की स्पीड इतनी तीव्र गति थी की पानी निषाद नगर घोला में 3:00 बजे दोपहर में अचानक सुहेली नदी ओवरफ्लो हो गई और देखते ही देखते पूरा गांव जलमग्न हो गया बाढ़ का विकराल रूप देखकर गांव में मची अफरा तफरी बाढ़ का बढ़ता हुआ जलस्तर देखकर ग्रामीण अपने घरों के समान अनाज सुरक्षित जगह रखने लगे उसके बावजूद भी कई घरों में काफी नुकसान भी हो गया वहीं निषाद नगर स्थित सरकारी विद्यालय में बाढ़ का पानी घुसने से स्कूल की बाउंड्री वॉल तीव्र गति से पानी के बहाव के चपेट में आकर धराशाई हो गई बहुत लोग अपने साधन से पलिया गए थे बलिया जाते समय बाढ़ के पानी का नामो निशान नहीं था वही जब वापस हुए तो रास्ते में रप्टा पुल पर इतनी तेज गति से बाढ़ का पानी बह रहा था की ट्रैक्टर बिगर खेत में जा लगा लोगों के लाख मशक्कत करने के बाद भी ट्रैक्टर बाहर नहीं निकल पाया अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई भी कर्मचारी बाढ़ पीड़ित गांव में नहीं पहुंचा कई घरों में बाढ़ के कारण चूल्हे भी नहीं जले।

Leave a Comment

और पढ़ें